Posts

Showing posts from September, 2019

बारिश और पुरानी यादें

Image
पटना में भारी बारिश के कारण जनजीवन बाधित। लोगों के घरों में घुसा पानी। जनजीवन बाधित। ऐसे ही वर्षा के दिनों में, मैं गांव पर रहता था तो बारिश में भीग कर भी भैंस चराया करता था। शुरू के दिनों में मैं भैंस चराया करता था। बारिश में भीग कर भी ठिठुरते हुए भैंस चराते थे। कई कई बार बिजली कड़कती रहती थी, पत्थर गिरते रहता था । पेड़ के नीचे गया तो बिजली गिर पड़ी। मुझे आग सा महसूस हुआ फिर दो-चार दिन बाद वह पेड़ सुखा हुआ देखा। अभी भैंस चराने का काम जारी रखा परंतु अब पेड़ के पास नहीं बैठता था। भैंस चराते समय पैर से नहर पर सांप दब जाते थे ,काट भी लिया करते थे। मगर मैं किसी को बताता नहीं था। घरवाले सोचेंगे थोड़ा सा सांप नोचा है तो क्या हो जाएगा? नहर पर तरह-तरह के कीड़े काटते रहते थे। क्योंकि नहर पर झाड़ियां थी । झाड़ियों के बीच में रहकर में भैंस चराया करता था।

चलता हूं फिर

Image
चलता हुआ फिर 5 साल बाद आएंगे, फिर से एक बार युवाओं का ब्रेनवाश करेंगे, कुछ धार्मिक उन्माद फैला आएंगे, युवाओं का खून खौलाएंगे, विभिन्न समुदायों में घृणा पैदा करेंगे, फिर सता को छीन लेंगे। विदेशों में जाएंगे और विदेशों से कुछ ना पाएंगे,   फिर आकर  देश में बहाना बनाएंगे, इसमें अब मेरा क्या है दोस्त? आज भी पश्चिम देश मुझे  गरीब कमजोर प्रधानमंत्री ही समझता है। सता आएगी सता जाएगी, दोनों ही तरफ से मुझे ही फायदा, क्योंकि नहीं है दूसरा विकल्प यहां, यह  है भारत का लोकतंत्र।  परीक्षाओं से करते  है चपरासी बहाल,  हम तो हैं यहां मालामाल, कौन उठेगा मेरे खिलाफ?  कृषि सेस के नाम पर करोड़ों हम कमाएंगे, नहीं होगा  विकाश कृषि का, किसान को फांसी दिलाएंगे। चलता हुआ अब 5 साल बाद आएंगे। इमानदारी तो एक बहाना है, हमें तो जीएसटी से पैसा कमाना है, 12.5% से उठाकर 28% टैक्स कर दिया, रेलवे किराए में भी हमने कई बार बढ़ोतरी कर दिया, 70% गरीब आबादी ट्रैवल कहां से कर पाएंगे, ना देख पाएंगे देश न देख पाएंगे दुनिया, घर में ही रहेंगे लाचार सा, आ...

Sri krishna and Yaduvanshi

Image
Shri Krishna is not just a deity for many but also a source of unquestionable wisdom and guidance in the form of Bhagvad Gita. Several universities in India have included portions of Bhagvad Gita in their curriculum for under graduate and post graduate philosophy class which indicates that the Bhagvad Gita philosophy is still relevant to a large extent. Bhagavad Gita reveals the path to the lost, provides clarity to the confused, and wisdom to all. Here are some timeless principles that students can learn from Geeta 1. Change is the law of the Universe: While the essence is widely different, students can learn from this teaching that nothing is permanent and if they have failed in their endeavor it does not mean that it would remain so forever. Since change is the law of the Universe, their failure will also change. This also brings us to another teaching which says "Work is worship". Work is indeed worship and student's should not shy away from hard work. 2. Man is ...

मधुर वाणी

Image
जब आपको खुद से मतलब कम और दूसरों से मतलब ज्यादा होने लगी तो समझ जाइए कि आप अपने मार्ग से भटक चुके हैं।अब आप का कुछ नहीं हो सकता है। अब आप खत्म व्यक्ति बन चुके हैं।